आजकल मैं देख रहा हूं कि सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर कुछ अजीब से बंदर जो इंसान की तरह ड्रेस पहनते हैं चश्मा लगाते हैं चेन पहनते हैं और धूम्रपान दिखते हैं।
ध्यान से देखने पर पाया कि यह एनएफटी टोकन कहलाते हैं।
काफी लोग यह कलाकृति बनाकर इंटरनेट के थ्रू भेजते हैं।
यह एनएफटी टोकन एथेरियम जैसी करेंसी को यूज करते हैं जो कि ऑनलाइन क्रिप्टोकरंसी है। इन टोकन की खरीद-फरोख्त क्रिप्टो करेंसी में ही होती है और इनका भाव करेंसी के भाव के साथ घटता बढ़ता रहता है इसी घटने बढ़ने के क्रम में लोग करोड़ों का व्यापार कर डालते हैं।
एक प्लेटफार्म पर यह कलाकृतियां बनाई जा सकती हैं और अन्य प्लेटफार्म पर यह यूनिक ब्लॉकचेन पद्धति में डालकर बेची जा सकती हैं।
आप बनी बनाई कलाकृतियां इन एक्सचेंज से खरीद सकते हैं और बाद में रेट बढ़ने पर इन्हें बेच भी सकते हैं इस तरह का व्यापार आजकल हर जगह चल रहा है लेकिन मेरा प्रश्न फिर वही है कि बंदर की आकृति ही क्यों?
एनएफटी के नमूने सैंपल |
हम मजाक मजाक में कई बार कहते हैं तेरा बंदर बना दूंगा या तुझे मूर्ख बना दूंगा इसका मतलब होता है।
लेकिन क्या यह एनएफटी टोकन हमें मूर्ख बनाने के लिए बनाए गए हैं इसका प्रश्न बहुत ही विकट है इसका हाल आने वाला समय ही दे सकता है।
लेकिन फिर भी तर्क रहें सावधान रहें अपनी अर्जित हार्ड अर्न मनी को सोच समझकर खर्च करें इन चीजों को आजमाने के लिए केवल उस धन का प्रयोग करें जो आपके लिए एक्स्ट्रा है आपके जीवन में।
No comments:
Post a Comment