मुझे कौन याद करता होगा मेरे नवोदय में?
मुझे याद करता होगा मेरे स्कूल का गेट,
और वह क्लासेस जिनमें पहुंचता था लेट।
मुझे याद करता होगा वह मेरा डेस्क
जिस पर बैठकर मैं करता था रेस्ट।
कौन याद करता होगा मुझे नवोदय में |
मेरे हाथों की उंगलियों का स्पर्श
याद करता होगा वह फर्श।
वह सीढ़ी की रेलिंग डिस्को पकड़ के हम चढ़ते गए सीढ़ियां।
याद करता होगा वह कितनी निकली है यहां से नवोदय बालों की पीढ़ियां।
मुझे याद करता होगा मेरे स्कूल का वह ग्राउंड।
जिसमें खेलकर मैंने वजन घटाया था पता नहीं कितने पाउंड।
वह सिटी वो पीटी वह घंटी याद करते होंगे मुझे।
कहां चला गया क्या हो गया तुझे।
No comments:
Post a Comment