Wednesday, May 26, 2021

करोना काल में नवोदयन भाइयों का भाईचारा बना रहा।

 आज आप कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उठाकर देख लीजिए नवोदय की झलक आपको हर जगह मिल ही जाएगी।

नवोदय कैसे एक दूसरे को हेल्प कर रहे हैं यह तो आपने देखा ही होगा, सभी भाई एक दूसरे को मदद करते हुए मैसेज फ्लोट करते हैं। यह सब देख कर मजा ही आ जाता है। कोई कहता है मैं फलाना डिस्ट्रिक्ट में हूं और मुझे मदद की जरूरत है तो हजारों रिप्लाई आते हैं कोई कहता है मैं डॉक्टर हूं कोई कहता है मैं ड्राइवर हूं कोई कहता है मैं वीडियो हूं कोई कहता है मैं कांट्रेक्टर हूं यदि मदद चाहिए तो बताएं?

इतना बड़ा परिवार देख कर मन आनंदित हो जाता है। इसीलिए ना वह देखो छोटा भारत भी कहा जाता है।



इस छोटे भारत में नवोदय बसता है लोगों के दिल में नवोदय बसता है।

जिस प्रकार का भाईचारा नवोदय भाइयों में देखो मिलता है उसे देख कर तो लगता है कि जीवन में एक ही अच्छा कार्य किया है नवोदय में एडमिशन ले कर।

प्रभु से विनम्र प्रार्थना है कि इस सद्भावना को बनाए रखें नवोदयन के बीच में आपसी प्यार सहयोग और विश्वास बना रहे।

बाकी स्वस्थ रहें मस्त रहें आपका अपना ब्लॉगिराम इंडिया वाले।

No comments:

Post a Comment

Silent Husband: A Reflection on Quiet Companionship

Silent Husband: A Reflection on Quiet Companionship A silent husband can be a puzzle, a mystery, or even a mirror reflecting the complexitie...