Thursday, February 4, 2021

केवल 4 कक्षाओं के छात्रों को बुलाया नवोदय विद्यालय

 शिक्षा मंत्रालय ने अब यह साफ कर दिया है कि नवोदय विद्यालयों में 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं के साथ अब नवी और ग्यारहवीं के छात्र भी अध्ययन कर सकेंगे। करोना काल के बाद यह पहली बार हो रहा है।

हालांकि इसके लिए सरकार व अभिभावक की मंजूरी लेना आवश्यक है।

नवोदय के आवासीय छात्रावास में नवी और ग्यारहवीं श्रेणी के विद्यार्थियों को वापस बुलाया गया है। सभी विद्यालयों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने नियम स्वयं बनाए।

 प्रत्येक विद्यालय को यह सुनिश्चित करना होगा कि जिला प्रशासन के क्या आदेश है?

काफी हद तक सुरक्षा के मानक विद्यालय प्रशासन के अधीन रहेंगे लेकिन जिला स्तर पर किए गए प्रबंधों का भी ध्यान रखना होगा।

10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर





यह एक बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है ! यह चरण विद्यार्थियों को उचित शिक्षा लेने में सहायक होने वाला है।


यदि विद्यार्थियों के मन में कोई भी प्रश्न है तो वह अपने अध्यापकों से उन प्रश्नों के उत्तर सीख सकते हैं पूछ सकते हैं।

विद्यार्थी अध्यापकों के सानिध्य में रहेंगे तो अच्छा सीखेंगे।

No comments:

Post a Comment

Driving the Future: Electric Buses in Delhi

Driving the Future: Electric Buses in Delhi Delhi’s roads are undergoing a quiet revolution — a shift from noisy, polluting vehicles to clea...